Sarangarh News : शादी करूंगा, बलात्कार करूंगा… कहकर करने लगा छेड़खानी… बाप-बेटी ने मिलकर पहले घोंट दिया गला, फिर पत्थर से मार-मार कर मार डाला ! पढिए पूरी खबर…

Sarangarh News: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कनकबिरा चौकी क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है। रात के वक्त बाप और बेटी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने गमछा से गला घोटने के बाद पत्थर से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा है। आरोप है कि मृतक आरोपी महिला से छेड़खानी कर रहा था और उनकी बात नहीं मान रहा था, जिस वजह ने उन्होंने आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया है। घटना 21 नवंबर की रात ग्राम रामटेक की है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 201, 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बासुदेव खड़िया 21 नवम्बर को शाम लगभग 06:00 बजे ग्राम रामटेक के कुलदीप पटेल मुर्गा फार्म में टिकाराम खडिया के पास जा रहा हूं बोल कर घर से निकला था। जो रात्रि लगभग 08:00 बजे तक घर नहीं आया, तब उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पताशाजी के दौरान रामटेक के कुलदीप पटेल के मुर्गा फार्म से थोड़ा पहले पलाउ सिदार के खेत के पास रोड में खून बिखरा पड़ा दिखा तथा किसी को जमीन पर घसीटने का निशान था। संदेह होने पर परिजन खून के धब्बे को देखते-देखते पलाउ सिदार के खेत के मेड के पास पहुंचे। जहां बासुदेव खून से लतपथ मृत पड़ा था। जिसके चेहरे में आंख के उपर चोट के निशान थे और उसके गले मे टाइट गमछा लपटा हुआ था।

गला घोटने के बाद पत्थर से मारा गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक आरोपी लड़की के साथ शादी और बलात्कार करने की बात कहते हुए बार-बार छेड़खानी कर रहा था। कई बार आरोपियों ने ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही थी, पर मृतक नहीं मान रहा था। जिससे आक्रोश में आकर टीकाराम खड़िया ने अपनी लड़की के साथ मिलकर वासुदेव का गला घोंटा फिर पत्थर से सर में हमला कर मौत की नींद सुला दी और लाश को झाड़ी मे ठिकाने लगा दिया।

क्या कहते है कनकबिरा चौकी प्रभारी

21 तारीख की शाम की घटना है, मृतक आरोपी को रिश्तेदारी में मौसा बोलता है। घटना के दिन तीनों कहीं जा रहे थे, मृतक नशे में था। इसी बीच मृतक उसकी बेटी को शादी और बलात्कार करने की बातें तीन-चार बार बोलने लगा, जिससे उसको गुस्सा आया और उन्होंने अपने टॉवल से मृतक का गला घोंट दिया, गला घोटने से उसकी मौत नहीं हुई तो पास में पड़े पत्थर के टुकड़े से दोनों ने मिलकर आरोपी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने वाले बाप बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुर्रे, सहायक उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी कनकबिरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker