रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। आज मौहापाली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जोगीराम राठिया (उम्र लगभग 55-60 वर्ष), पिता पुरन राठिया निवासी मौहापाली के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी के अनुसार, जोगीराम राठिया मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और कल दोपहर अपने घर से निकले थे। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
आज सुबह परिजनों ने खोजबीन के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास छानबीन की, तो ट्रैक के किनारे उनकी लाश पड़ी मिली। घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः मृतक अपने खेत की ओर घूमने निकला होगा और रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा होगा, तभी अचानक ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। मृतक के शरीर मे ट्रेन की ठोकर से नट बोल्ट के गहरे निशान देखे गए है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और मामले की जांच जारी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।