जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा पशुपालन परियोजना का शुभारंभ! किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल!

तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार एवं शासकीय पशु चिकित्सा केंद्र तमनार के संयुक्त तत्वाधान में  अंचल के ग्रामीण किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पशुधन के स्वास्थ्य एवं उनके समुचित विकास के लिये ’पशुपालन परियोजना’ का भव्य शुभारंभ गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र के ग्राम टपरंगा में किया गया। इसके अंतर्गत मवेशी, गाय, बैल, बकरियों के साथ अन्य पालतु जानवरों को विभिन्न बिमारियों से निजात दिलाने के लिये टीकाकरण एवं चिकित्सा के साथ साथ बधियाकरण, बांझपन उपचार, गर्भ परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।  
शुभारंभ कार्यक्रम श्री रमेश बेहरा, जिला पंचायत सदस्य रायगढ़, क्षेत्र क्रमांक 11 के मुख्य अतिथि, श्री सुरेन्द्र सिदार, अध्यक्ष, लघु वनोपज समिति रायगढ, श्री यशपाल बेहरा, प्रबुद्ध नागरिक, धौंराभांठा, श्री राजेश दुबे, उपाध्यक्ष, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, श्री सुरेश डनसेना, उपप्रबंधक, जेपीएल तमनार, विकासखण्ड मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी.पी. सिदार, तमनार, डॉ0 जे0 एल0 कुशवाहा, उपनिदेशक (रिटा.) एवं शताधिक पशुपालक किसान बंधओं व ग्रामीणों की गरीमामय उपस्थिति में किया गया। 


कार्यक्रम को प्रथमतया श्री राजेश रावत ने कार्यक्रम शुभारंभ के उद्देश्य व लक्ष्यों केबरे में विस्तृृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि  पशुपालक ग्रामीण किसान भाईयों के आग्रह और उनके आर्थिक सम्पन्नता सुनिश्चित करना लक्ष्य है। वही सुरेन्द्र सिदार ने कहा कि इस परियोजना के शुभारंभ से क्षेत्रीय पशुपालक किसान विभिन्न बिमारियों ग्रसित मवेशियों के त्वरित उपचार से लाभान्वित हो सामाजिक व आर्थिक सुदृड हो आत्मनिर्भर बन सकेंगे। वहीं पशु चिकित्सक द्वय डॉ0 जे0 एल0 कुशवाहा एवं डॉ0 बी.पी. सिदार ने विभिन्न सीजनल पशु रोगों के  बन्ध्याकरण, झनकाहा, सरसा, मुँहपका, खुरहा आदि का ईलाज के विषय विस्तृत जानकारी प्रदान की।

मुख्य अतिथि श्री रमेश बेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार की यह पहल किसानों और पशुपालकों के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी। श्री बेहरा ने अभियान को जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार का सराहनीय पहल बताया। 
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय पशुपालकों किसानों को पशुओं को विभिन्न जानलेवा बिमारियों से ग्रसित होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इस समस्या से अवगत हो जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार एवं शासकीय पशु चिकित्सा केंद्र तमनार के संयुक्त तत्वाधान में पशु टीकाकरण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन पशुधन विकास विभाग तमनार के संयुक्त तत्वाधान में किया जासेगा। इस परियोजना के अंतर्गत प्रारंभिक चरण में गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र के 450 किसान परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। लाभार्थियों को उच्च नस्ल के दुधारू पशुओं, पशु चारा उत्पादन पर प्रशिक्षणए टीकाकरण एवं नियमित पशु.चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की आमदनी को दोगुना करना और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानए ग्रामीण, महिलाएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने जेपीएल प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker