रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड गारे पेलमा 4/7 करवाही बजरमुड़ा स्थित टेलर पार्किंग में एक चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार, निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक का शव गाड़ी नंबर CG 04 NV 6898 के नीचे पड़ा मिला। फिलहाल चालक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में गिरने से या किसी भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी जान गई होगी।
घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।