Tamnar News: तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंकराडिपा चौक के आगे हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। आपसी विवाद के बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने गमछे से गला दबाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। घटना 1 अक्टूबर को शाम में डामर प्लांट के पीछे हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, कुंजेमुरा निवासी सुकमन निषाद मवेशी चराने के लिए घर से निकला था, जो देर शाम तक घर नही आया। इसके बाद परिजनों ने खोजबिन चालू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। तभी कुछ लोगों के द्वारा खेत के पास खून से लथपत लाश पड़े होने की जानकारी दी, परिजन जब मौके पर पहुंच कर देखें तो वह सुकमन निषाद था, इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
फॉरेंसिक जांच, डॉग स्क्वायड और तमनार पुलिस की टीम वर्क से मिली सफलता
घटना की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए फॉरेंसिक जांच और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। संदेहियों को घटनास्थल पर बुलाया गया, यहां डॉग ने एक संदेही व्यक्ति के हाथ पर 3-4 बार स्मैल किया। जिससे गहन पूछताछ की गई, तब उसने नशा करने के बाद विवाद होना बताया, और मारपीट करने के बाद गले को गमछा से दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी दशरथ राठिया निवासी मौहापाली हाल ए मुकाम कुधरीखार तमनार का है। जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।










