रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत बनहर सर्किल के औरानारा परिसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल किनारे स्थित तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शावक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो झुंडों में कुल 35 हाथी (एक झुंड में 15 और दूसरे में 20) तालाब में नहा रहे थे। उसी दौरान एक शावक गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हाथियों ने मिलकर मृत शावक के शव को तालाब से बाहर निकाला, जो मनुष्यों जैसी संवेदनशीलता का भावुक दृश्य था।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शावक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, ताकि मृत्यु के सटीक कारणों की पुष्टि की जा सके। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह झुंड पिछले कुछ दिनों से औरानारा जंगल क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।










