Raigarh News: जिले के कापू थाना क्षेत्र से स्कूली छात्रा के साथ रास्ता रोककर छेड़खानी और बालिका के विरोध करने पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 354(B), 341, 323 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना 12 जनवरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बालिका ने अपने परिजनों के साथ जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 12 जनवरी को स्कूल से आ रही थी, तभी आरोपी शिवनारायण सारथी ने उसका रास्ता रोक लिया और छेड़खानी करने लगा। बालिका ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट पर उतारू हो गया।