Bhatgaon News : नशे का अवैध कारोबार पर पुलिस का शिकंजा ! 40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, गया जेल !

Bhatgaon News : नशे का अवैध कारोबार पर भटगांव पुलिस ने शिकंजा कसा है ! 40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में कल जरिये मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम धोबनीडीह का हेमलाल महिलाने अपने घर बाड़ी में अवैध शराब बिक्री करने के लिए रखा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौका स्थल पहूंचकर आरोपी के घर बाड़ी मे रखे 01. दो प्लास्टिक बोरी के अंदर सफेद मजबूत पन्नी में भरा हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक बोरी में 20-20 लीटर जुमला 40 लीटर लगभग कीमती 4000/रु हेमलाल महिलाने निवासी ग्राम धोबनीडीह थाना भटगांव के कब्जे से जप्ती किया गया है।आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी हेमलाल महिलाने पिता श्यामलाल महिलाने उम्र 55 वर्ष साकिन धोबनीडीह थाना भटगांव,जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र0आर0 118 श्रवण कुमार बरिहा एवं आर0 254,238,338 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker