सारंगढ-बिलाईगढ़। रायगढ़ के पड़ोसी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में इन दिनों सुरक्षा के दृष्टिकोंण से सबकुछ ठीक नही चल रहा है। खासकर बरमकेला थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्व हावी हो रहे है, दो दिन पहले ही कांग्रेसी नेता की हत्या हुई थी, जिसमे पुलिस ने 24 घँटे के भीतर मामला का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को दबोचने सफलता हासिल की थी, जिसका कौतूहल अभी शांत ही नही हुआ है। जिसके बाद अब उसी थाना क्षेत्र के एक गांव के सभी स्कूलों को 15 अगस्त से पहले बम से उड़ाने की लिखित धमकी दी गई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर हैं। शासकीय प्राथमिक शाला बोईरडीह का यह मामला बताया जा रहा है।
अज्ञात शरारती तत्वों ने खिड़की के जरिये स्कूल के अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड में लिखा है…

चेतावनी- स्कूलों का खात्मा, गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, गांव में एक भी स्कूल नही रहेगा, मै प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल का नामो निशान मिटा दूंगा, गांव में एक भी स्कूल न रहे, मै स्कूलों का नामोनिशान मिटा दूंगा, 15 अगस्त में पहले बम फटेगा तीनों स्कूलों में तैयार हो जाओ।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के ब्लैक बोर्ड में धमकी भरा मैसेज लिखे जाने के बाद स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और गांव के सरपंच मोतीलाल चौहान को मामले की जानकारी दी है. इसके बाद सभी ने बारमकेला पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुचीं पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि अज्ञात व्यक्ति खिड़की कूदकर क्लास रूम में पंहुचा,हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हैंड राइटिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गांव के किसी असमाजिक तत्व ने इस तरह का कृत्य किया होगा।
लेकिन अन्य पहलुओं से भी इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बारमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी का यह पहला मामला है. इससे पहले क्षेत्र में स्कूलों में चोरी की घटनाएं जरूर हो चुकी हैं ,लेकिन इस प्रकार से धमकी का पहला मामला सामने आया है, इसलिए मामले की पूरी तरह से बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके.
दो दिन पहले हुई थी कांग्रेसी नेता की हत्या
दो दिन पहले ही बारमकेला क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर सिसरिंगा गांव के पास कांग्रेसी नेता की सूदखोरी के लिए हत्या कर दी गई थी, हालांकि पुलिस ने इस मामले की सरगर्मी से जांच कर हत्या में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस तरह स्कूल उड़ाने की धमकी का मामला सामने आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ,फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है।