Sarangarh News: हरिराम पटेल हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश ! 6 आरोपी गिरफ्तार, पैसों का लेनदेन बनी हत्या की वजह ! पढ़िए पूरी खबर….

Sarangarh News: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगापुर में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस के प्रारंभिक जांच में शव में धारदार हथियार से वार करने के निशान पाए गए थे। जिस पर पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बरमकेला के ग्राम सिंगारपुर गांव के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। जिस पर थाना बरमकेला एवं सरिया की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई तथा घटनास्थल पर पहुँच कर जांच प्रारंभ की। जांच दौरान यह ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम हरिराम पटेल है जो कि सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद का निवासी है। शव के निरीक्षण में प्रारंभिक तौर पर किसी धारदार हथियार से हरिराम पटेल की हत्या किया जाना स्पष्ट होने पर थाना बरमकेला में हत्या का अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर थाना बरमकेला, सरिया, कोतवाली, डोगरीपाली एवं सायबरसेल प्रभारी के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम बनाकर अन्वेषण कार्य किया गया। अन्वेषण के दौरान सीडीआर विश्लेषण एवं अन्य स्त्रोतो से संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर 06 संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर पूछताछ प्रारंभ की गई जिसमें उनके द्वारा हरिराम पटेल की हत्या करना स्वीकार किया गया।

हत्या की वजह

आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया की मृतक हरिराम पटेल ब्याज में उधारी देने का काम करता था। आरोपी हेमानंद उर्फ गुडडू सारथी ने बताया कि उसने हरिराम पटेल से 12 जुलाई को 80000 रूपये ब्याज पर लिया था, जिस पर हरिराम पटेल ने प्रति 04 दिवस में 20% ब्याज दर के हिसाब से 16000 रूपये ब्याज लेना तय किया था। आरोपी द्वारा मृतक को 02 ब्याज किश्त कुल 32000 रूपये दिया गया था। तथा 24. जुलाई को अगला ब्याज किश्त 16000 रूपया देना था। इसी प्रकार आरोपी गोकुल सिदार ने बताया कि 01 वर्ष पूर्व उसने मृतक से 10000 रूपये ब्याज में राशि ली हुई थी जिसका कुछ मूल चुकाने पश्चात 7500 रूपये मूल राशि के प्रतिमाह 1500 रूपये ब्याज देना पड़ रहा था जिससे उक्त दोनो आरोपी अत्यंत आक्रोशित थे इसलिये दोनो आरोपियों ने अपने अन्य चार साथियों के साथ प्लानिंग कर उड़ीसा के एक लोहार से चारपहिया वाहन के पट्टा से तलवारनुमा धारदार हथियार बनवाकर हत्या के 02 दिवस पूर्व हत्या की पूरी प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया।

आरोपियों के निशानदेही पर घटना स्थल एवं आरोपियों के बताये स्थानो से हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाडियाँ, मोबाईल, जले कपडो की राख आदि जप्त किया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरमकेला, कोतवाली, सरिया, डोगरीपाली एवं उनके स्टाफ तथा सायबरसेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

आरोपियों के नामः-

(01) हेमानंद सारथी पिता जय प्रकाश सारथी उम्र 27 वर्ष सा० हिर्री थाना बरमकेला,

(02) गोकुल सिदार पिता हिरालाल सिदार उम्र 28 वर्ष सा० सहजपाली थाना बरमकेला,

(03) मिनेन्द्र कुमार सारथी, पिता श्याम कुमार सारथी उम्र 27 वर्ष सा० बिक्रमपाली (ऐरीपाली मुहल्ला थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

(04) आत्माराम सारथी पिता पिता वेणुधर उम्र 30 वर्ष सा० कर्राकोट थाना सरिया,

(05) राजू चौहान पिता रामकृष्ण चौहान उम्र 24 वर्ष सा० हिर्री थाना बरमकेला

(06) श्रवण कुमार सारथी पिता तिहारू उम्र 27 वर्ष सा० तिउर खडीयापारा थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker