रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत लैलूंगा वन परिक्षेत्र में मंगलवार शाम हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक मादा हाथी और उसके शावक ने दो गांवों में हमला कर तीन लोगों की जान ले ली। मृतकों में एक मासूम बच्चा, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हमले से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर है।
मोहनपुर में महिला और पुरुष की मौत
जानकारी के अनुसार, हांथी शावक के साथ मोहनपुर गांव पहुंचे, जहां हाथियों ने गांव के कई कच्चे मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक मकान के मलबे में दबकर पुरुषोत्तम खड़िया की मौत हो गई, जो उस वक्त घर में सो रहा था। जिसके बाद घरों को तोड़ते देख महिला संतरा बाई घर से दूर भाग रही थी, लेकिन वह भागने में असफल रही और हाथी ने उसे खेत मे पटककर मार डाला।


मासूम सत्यम को पटककर मार डाला
बताया जा रहा है परिवार के साथ मासूम सो रहा था। तभी हाथी गोसाईडीह गांव पहुंचा, जहां तीन वर्षीय मासूम सत्यम राउत को हाथी ने सूंड में उठाकर पटक दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

रातभर अफरातफरी, लोग छोड़ने लगे गांव
हाथियों के हमले से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागना शुरू कर दिया। हाथियों ने पहले मकान तोड़े, फिर बाहर भागते लोगों को निशाना बनाया।
वन विभाग और पुलिस मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। धरमजयगढ़ के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हाथियों को भगाने और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।