तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे हादसों पर रोक की मांग, पुलिस की समझाइश भी बेअसर
रायगढ़। तमनार क्षेत्र के इंदिरा नगर में मंगलवार रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात करीब 11:00 बजे से सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों ने भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे न केवल बेगुनाह लोगों की जान जा रही है बल्कि मवेशियों की भी अकाल मौत हो रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
भारी गाड़ियों की लंबी कतारें
रातभर जारी चक्का जाम की वजह से हुंकराडिपा से लेकर आमाघाट तक भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रात में घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम खत्म करने से इनकार कर दिया। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है और भारी वाहनों के पहिए थमे हुए हैं।
और अधिक जानकारी मिलने पर खबर अपडेट की जाएगी…