Raigarh News : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आरटीआई आवेदक द्वारा प्राप्त जानकारी और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के अनुसार ग्राम पंचायत बरकसपाली में वित्त एवं अन्य मदों में भारी गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। इन आरोपों से जनपद पंचायत तमनार की छवि धूमिल हो रही थी, जिसे लेकर जनपद पंचायत ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तमनार ने दिनांक 29 जुलाई 2025 को जारी किए आदेश के तहत तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। यह टीम 3 दिवस के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस जांच दल को तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया है।
जांच दल में ये अधिकारी है शामिल
- श्री ऋषिकेश पटेल – वरिष्ठ आरसीओ एवं लेखा अधिकारी, जनपद तमनार (प्रभारी अधिकारी)
- श्री आनंद राम पटेल – पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक, जनपद तमनार (सहायक)
- श्री संतोष कुमार निषाद – उप अभियंता, जनपद तमनार (सहायक)
जांच आदेश की प्रतिलिपि जिला पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घरघोड़ा, और आरटीआई आवेदक को भेजी गई है।
