तमनार : बरकसपाली पंचायत में सचिव का खेल! अपने ही फर्म से पंचायत को लाखों का सामान सप्लाई किया, RTI से हुआ खुलासा !

रायगढ़। जिले के जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकसपाली में बड़े वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव समीर बेहरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही फर्म “बेहरा ट्रेडर्स” से पंचायत को लाखों रुपये का सामान सप्लाई किया है। यह खुलासा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। आवेदक ने वर्ष 2021-22 से दिसंबर 2024 तक की पंचायत से जुड़ी वित्तीय जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में सचिव ने 315 पृष्ठों की जानकारी प्रदान की। इन दस्तावेजों में से 47 बिल सिर्फ “बेहरा ट्रेडर्स” नामक फर्म के नाम पर पाए गए।

खुद की फर्म से सप्लाई, पिता को भुगतान

  • समीर बेहरा, जो पतरापाली गांव के निवासी हैं, वर्तमान में बरकसपाली पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • उन्होंने “बेहरा ट्रेडर्स” नाम की फर्म से पंचायत को कुल ₹19,48,246 का भुगतान करवाया।
    • इसमें ₹11,48,894 के बिल GST युक्त हैं।
    • जबकि ₹7,99,352 के बिल सामान्य (नॉन-GST) हैं।
  • इसके अलावा, सचिव ने अपने पिता को भी पंचायत कार्यों के एवज में ₹87,000 का भुगतान करवाया है।
  • वहीं खुद सचिव समीर बेहरा ने ₹4,69,000 की PDS कमीशन राशि भी अपने नाम से प्राप्त की है।

पंचायत राज अधिनियम का खुला उल्लंघन

यह पूरा मामला पंचायत राज अधिनियम और शासन के तय नियमों का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है, जिसमें किसी भी पंचायत पदाधिकारी को स्वयं या परिजनों से संबंधित संस्था से लेन-देन की मनाही है।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

सूचना के बाद आवेदक ने इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस गंभीर भ्रष्टाचार के मामले में कोई ठोस कार्रवाई करता है या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker