रायगढ़। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथियों के झुंड या अकेले दंतैल हाथी गांव-गांव और सड़कों पर विचरण कर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। इन दिनों तमनार क्षेत्र में लगातार एक दंतैल हाथी सक्रिय है, जो कभी सड़कों पर तो कभी लोगों के घरों के नजदीक पहुंच रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, कसडोल-बरलिया सड़क पर पिछले कुछ दिनों से दंतैल हाथी को सड़क किनारे जंगल में घूमते हुए देखा जा रहा है। हाल ही में राटरोट के आगे जंगल में दंतैल सड़क पर आकर खड़ा हो गया था, जिससे कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह थम गई थी। वहीं शनिवार की रात भैसगड़ी के पास भी राहगीरों ने हाथी को देखा, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक दंतैल ने किसी प्रकार की जनहानि नहीं पहुंचाई है, लेकिन लगातार सड़कों और गांवों के आसपास उसकी मौजूदगी से लोग डर के साये में जी रहे हैं।










