रायगढ़। खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों ने सोमवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाने के कारण नाराज किसानों ने रायगढ़–खरसिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। गोर्रा, कुर्मापाली, जामपाली, टेका़, पचेड़ा, अमलीडीह, रईतराई और बुलाटी समेत आसपास के गांवों के किसान भी सड़कों पर उतर आए। जिससे वाहनों के पहिये थम गए।
3 घंटे तक सड़क पर विरोध जताते रहे किसान
किसानों ने सड़क पर बैठकर 3 घंटे तक आवागमन ठप रखा। उनका कहना था कि समय पर खाद नहीं मिलने से खरीफ की फसल पूरी तरह खराब हो रही है और उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

चंद्रपुर विधायक ने दिया समर्थन
इस दौरान दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे और किसानों के समर्थन में खड़े हो गए। उन्होंने प्रशासन से तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
लिखित आश्वासन के बाद खुला जाम
करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को लिखित आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर सड़क खोल दी।











