आईटीआई तमनार में रजत महोत्सव, वार्षिकोत्सव एवं एलुमिनी मीट का भव्य आयोजन !

तमनार। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) तमनार में रजत महोत्सव, वार्षिकोत्सव एवं एलुमिनी मीट का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर घरघोड़ा आईटीआई के संस्था प्रमुख श्री अनिल कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कैश सिंह मरावी, घरघोड़ा आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी श्री राजेश पैकरा, श्री भोज केशरवानी, श्री मनोज सोनी एवं श्री साहू सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।

संस्था प्रमुख श्री पुष्पेंद्र कंवर ने अपने उद्बोधन में आईटीआई तमनार की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में संस्थान में वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और कोपा ट्रेड संचालित हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 17 से 21 सितम्बर तक प्रवेश हेतु पंजीयन जारी है, जिसमें वेल्डर में 32, इलेक्ट्रीशियन में 7 तथा कोपा में 4 सीटें रिक्त हैं।

धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

17 सितंबर को आईटीआई तमनार में बाबा विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित कर प्रशिक्षणार्थियों सहित शिक्षकों द्वारा भव्य पूजन किया गया। 18 सितम्बर को एल्युमिनी मीट का आयोजन हुआ, जिसमे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। एलुमिनी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। जिसके बाद 19 सितम्बर को विश्वकर्मा जी की मूर्ति का विसर्जन हुआ।

इस आयोजन को सफल बनाने में एलुमिनी पदाधिकारी दिलेश्वर साहू, उपेन्द्र साहू, प्रशांत साहू, चंद्रमणि गुप्ता, कृष्ण मिश्रा, अभिनय कुम्भकार, उमेश प्रधान, जलेंद्र साहू, निखिल साहू, अश्वनी मालाकार का विशेष योगदान रहा। वहीं वर्तमान ट्रेनी एवं संस्था के कर्मचारी श्री कृष्ण कुमार प्रधान, शिव प्रसाद, श्रीमती भगवती, सोमनाथ साहू ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

अंत में संस्था प्रमुख श्री पुष्पेंद्र कंवर एवं श्री कृष्ण कुमार प्रधान ने सभी अतिथियों, एलुमिनी सदस्यों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी भूतपूर्व एवं वर्तमान ट्रेनी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और भविष्य में इस आयोजन को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री कृष्ण कुमार प्रधान ने अत्यंत प्रभावशाली एवं व्यवस्थित ढंग से किया। उनके मार्गदर्शन और समन्वय की सभी अतिथियों एवं एलुमिनी सदस्यों ने सराहना की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker