Tamnar News: तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजेमुरा के हुंकरा डिपा चौक के आगे एक अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना की सूचना पर तमनार पुलिस बीती रात घटना स्थल पर पहुंची थी, पुलिस फिलहाल हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुकमन निषाद उम्र करीबन 50 वर्ष निवासी कुंजेमुरा के रूप में हुई है। जिसकी लाश डामर प्लांट के पीछे बीती रात को मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक उड़ीसा में रहकर जीवन यापन कर रहा था,जो पिछले तीन-चार माह से घर कुंजेमुरा आया हुआ था। मृतक के सिर और गले के पास चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे काफी मात्रा में खून बहकर जमीन पर गिरा हुआ है, शरीर पर पाए गए चोट के निशान से हत्या की आशंका प्रबल हो रही है। फिलहाल तमनार पुलिस एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को सूचना दे दी है, जो मौके पर पहुंचने वाले हैं।
खबर जानकारी मिलने पर अपडेट की जाएगी।










