Raigarh News : जिले के छाल थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों और तीन बकरियों ने दम तोड़ दिया है। घटना कल दोपहर की है। सूचना पर पुलिस मर्ग कायम जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार, ग्राम गंजाई पाली निवासी दो युवक किंडो पिता सुकलाल उराव उम्र 19 वर्ष और लिबुन करकेट्टा पिता बोदो उम्र 19 वर्ष गॉव के पास ठाकुरदेव डीपा के पास बकरी चराने गए थे। तभी अचानक मौसम ने करवट ली और एकाएक तेज बिजली कड़कने लगी, देखते ही देखते बारिश भी तेज हुई। बारिश से बचने के लिए दोनों युवक महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच तेज आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। पेड़ के बगल में घास चार रही बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दिया।










