रायगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत समलाई घाट केलो नदी में में डूबने से बच्ची की मौत हो गई है। घटना आज सुबह करीबन 11 बजे की बताई जा रही है । बच्ची के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जोगीडीपा निवासी बच्ची दीपा सारथी अपनी सहेलियों के साथ केलो नदी में समलाई घाट के पास नहाने आई थी। जहाँ सभी नहा रहे थे, तभी बच्ची नदी की गहराई में चली गई और डूबकर पानी के नीचे चली गई ।तब साथ में नहा रही बच्ची की सहलियों ने उसे खोजने की कोशिश किया, लेकिन नहीं खोज पाए। जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों को मामले की जानकारी दी गई, तब उन्होंने बच्ची को खोजने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की, तब बच्ची का शव मिला ।
बताया जा रहा है की बच्ची करीबन आधे घंटे तक पानी में डूबी थी। जिससे उसकी सांस टूट गई, फिलहाल कोतवाली पुलिस शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है, घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।










