तमनार (रायगढ़)। तमनार थाना क्षेत्र के लिबरा गांव के पठानडिपा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक 27 वर्षीय गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम शीतल सारथी, पति बसंत सारथी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दंपत्ति मूल रूप से रायगढ़ के रहने वाले हैं और इन दिनों लिबरा गांव के पठानडिपा में किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतका करीब 8 माह की गर्भवती थी।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।










