रायगढ़। ज़िले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेंड्रा पंचायत के कपाटडेरा गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक घर के आंगन में पति-पत्नी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार,मृतकों की पहचान 35 वर्षीय गुरुवार सिंह राठिया और 30 वर्षीय मनीता राठिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति के तीन मासूम बच्चे भी हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि किसी भी सुराग को छोड़ा न जाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।
पुलिस का कहना है कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है, और बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।गांव में इस दोहरे हत्याकांड के बाद डर और दहसत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि इस शांत गांव में इतनी वीभत्स घटना कैसे घट सकती है।










