सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा में 9-9 प्रत्याशी ! दोनों विधानसभा में 3-3 अभ्यर्थियों का नामांकन अविधिमान्य !दोनों विधानसभा में 1-1 ने लिया नाम वापसी ! जानिए प्रत्याशियों के नाम, दल और चुनाव चिन्ह….

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए दो आरक्षित सीट सारंगढ़ और बिलाईगढ़ का संवीक्षा और नाम वापसी के बाद सूची जारी किया गया हैं-

सारंगढ़ विधानसभा-17 में 09 प्रत्याशी हैं। उनके नाम, दल और चुनाव चिन्ह

1. इंडियन नेशनल कांग्रेस से उत्तरी गनपत जांगड़े – चुनाव चिन्ह:हाथ,
2. आम आदमी पार्टी से देव प्रसाद कोसले – चुनाव चिन्ह: झाडू,
3. भारतीय जनता पार्टी से शिवकुमारी सारधन चौहान-चुनाव चिन्ह:कमल,
4. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से डॉ. छबिलाल रात्रे -चुनाव चिन्ह: वर्ग में हल जोतता किसान,
5.  बहुजन समाज पार्टी से नारायण रत्नाकर-चुनाव चिन्ह:हाथी,
6. जनता कांग्र्रेस से ललिता बघेल- चुनाव चिन्ह: गन्ना किसान
7. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मधुलाल सारथी-चुनाव चिन्ह-बांसुरी
8. निर्दलीय से धनका निराला-चुनाव चिन्ह:सिलाई की मशीन
9. निर्दलीय से शैल कुमार अजगल्ले-चुनाव चिन्ह:कम्प्यूटर
इसी प्रकार अजय कुमार कुर्रे, मनोज कुमार लहरे और मनीन्दर निराला का नामांकन अविधिमान्य है। नामांकन में नाम वापसी स्टार रामकुमार अजगल्ले ने किया है।

बिलाईगढ़ विधानसभा में 09 प्रत्याशी, उनके नाम, दल और चुनाव चिन्ह


1. इंडियन नेशनल कांग्रेस से कविता प्राण लहरे -चुनाव चिन्ह:हाथ,
2. आम आदमी पार्टी से दादूराम प्रेमी- चुनाव चिन्ह: झाडू,
3.  भारतीय जनता पार्टी से डॉ. दिनेश लाल जांगड़े -चुनाव चिन्ह:कमल,
4. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से डॉ. ब्रम्हानंद मारकंडेय (प्रोफेसर) -चुनाव चिन्ह: वर्ग में हल जोतता किसान,
5.  बहुजन समाज पार्टी से श्याम टंडन -चुनाव चिन्ह:हाथी,
6. हमर राज पार्टी से फूल कुमारी जांगड़े- चुनाव चिन्ह: बाल्टी
7. छत्तीसगढ़िया पार्टी से बुधराम रात्रे- चुनाव चिन्ह: एअरकंडीशनर
8. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से रामेश्वर सोनवानी- चुनाव चिन्ह: छड़ी
9. जनता कांग्र्रेस से संतोष कुमार सोनवानी – चुनाव चिन्ह: गन्ना किसान
इसी प्रकार आंचल निराला, रेवालाल कुर्रे और अशोक कुमार धृतलहरे का नामांकन अविधिमान्य है। नामांकन में नाम वापसी कपिल कुमार खटकर ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker