अवैध गांजा परिवहन पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की बड़ी कार्यवाही !गांजा तस्करी करते पकडे गये 05 आरोपी ! 91 किलो 320 ग्राम गांजा जप्त!

Sarangarh Bilaigarh: अवैध गांजा परिवहन पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है !गांजा तस्करी करते  05 आरोपी पकडे गये है। जिनके कब्जे से 91 किलो 320 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 437/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कामिल हक के कुशल नेतृत्व मे आज जरिये मुखबीर सुचना पर बाईपास रोड ग्राम दानसरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान बरमकेला की ओर से एक XUV चार पहिया वाहन क्रमांक OD 02A1444 एवं एक ट्रक कनटेनर वाहन क्रमांक HR46E2249 को रोकवाने से नही रूकने पर ग्राम नंदेली बाईपास रोड एमआरएम राईस मील के पास घेराबंदी कर रुकवाये।

जिसमें 05 व्यक्ति सवार थे जिसके कब्जे से 29 पैकेटो में कुल 91 किलो 320 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना मे प्रयुक्त 04 नग मोबाईल, चार पहिया वाहन व कन्टेनर को जप्त कर धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण -1. देवेन्द्र शर्मा पिता ईश्वर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी कायलागांव थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा 2. श्यामबाबू चैधरी पिता सीताराम चैधरी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड कं० 3 मनाबन्दपारा थाना जिला बरगढ उडीसा 3. रंजित साहू पिता निरंजन साहू उम्र 26 वर्ष निवात्ती तोरा थाना जिला बरगढ़ उडीसा 4. नारायण प्रसाद साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 वर्ष निवासी बार्ड क्रमांक 13 अडभाड बिजली ऑफिस के पास थाना मालखरौदा जिला शक्ति छ०ग० 5. श्रीमती संजना साहू पति नारायण साहू उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 अडभार बिजली ऑफिस के पास थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ०ग०के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ मे अपराध क्रमांक 437/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कामिल हक, सउनि नरेन्द्र मनहर, राम कुमार मानिकपुरी प्र0आर0- धनेश्वर उरांव, संतोष मिरी, सोनसाय यादव, आरक्षक- योगेश कुमार कुर्रे, सत्येन्द्र बंजारे, भुवनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, सुरेन्द्र पटेल, पुरूषोत्तम राठौर, कृष्णा महंत,दीपक मैत्री, बिहारी साहू एवं म0आर0-शंकुतला जायसवाल समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

जप्त सम्पत्ति

  • आरोपीगण के कब्जे से कुल 91 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 900000 रूपये ।
  • ⁠घटना मे प्रयुक्त एक कन्टेनर वाहन क्रमांक HR46E2249 कीमत करीबन 1500000 रूपये
  • ⁠एक महिंद्रा XUV कीमत करीबन 1000000 रूपये
  • ⁠04 नग मोबाइल कीमत करीबन 91000 रूपये
    जुमला संपत्ति कीमती करीबन 3491000 रूपये जप्त कर आरोपीगण को भेजा गया जेल।

गिरफ्तार आरोपी :-
(01) देवेंद्र शर्मा पिता ईश्वर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी कायलगाव थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा
(02)श्याम बाबू चौधरी पिता सीताराम चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी मानबंदपारा जिला बरगढ़ ओडिशा ।
(03) रंजीत साहू पिता निरंजन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी तोरा जिला बरगढ़ ओडिशा।
(4) नारायण प्रसाद साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 वर्ष निवासी अड़भार जिला सक्ति
(5) संजना साहू पति नारायण साहू उम्र 35 वर्ष निवासी अड़भार जिला सक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker