Sarangarh News: अवैध शराब पर एक्शन, 177 लीटर महुआ शराब जप्त, 5 गिरफ्तार !

Sarangarh News: कोसीर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही की गई है। अलग-अलग 05 प्रकरणों में 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रूपये को जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा ज्यूडिशियल रिमाण्ड मे भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिस पर अमल करते हुए समय समय पर कार्यवाही की जा रही थी।

वरिष्ट अधिकारी के द्वारा टीम गठीत कर उनके नेतृत्व में गठीत टीम एवं थाना कोसीर पुलिस द्वारा आज कोसीर क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर अलग अलग टीम द्वारा आरोपीगण 01. रामदयाल बनज पिता स्व.बरतराम बनज उम्र 35 वर्ष साकिन दहिदा 02. विष्णु मैत्री पिता लाखन सिंह मैत्री उम्र 45 साल साकिन अण्डोला 03. गंगाराम बनज पिता स्व राजाराम बनज उम्र 34 वर्ष ग्राम दहिदा 04. चंद्रकुमार श्रीवास पिता कामता प्रसाद श्रीवास उम्र 38 साल साकिन जशुपर कछार 05. रम्भा बाई लहरे पिता सुखउराम लहरे उम्र 54 साल साकिन कोसीर नया बस्ती थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ को पकड़ा गया है।


सम्पूर्ण कार्यवाही में गठीत टीम अधिकारी/कर्मचारी उप निरीक्षक जे.एस.ठाकुर सउनि सुनीता अजगल्ले, भगवती प्रसाद कुर्रे, मस्तराम कश्यप , कुंवर टोप्पो, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी ,बृजमोहन कश्यप, प्रआर राजकुमार राज आरक्षक ओमचंद साहू, दिलीप तेन्दुवे,एकराम सिदार,पुरूषोत्तम राठौर,गजानंद स्वर्णकार, जीतराम यादव ,प्रहलाद चंद्रा, महिआर आरक्षक आरती गोस्वामी, सरोजनी गोंड एवं थाना कोसीर समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker